विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह के आयोजन के लिए आपको संयोजिका बनाया गया ह| विद्यालय
की ओर से सभी विद्यार्थियों के लिए लगभग 30-40 शब्दों में एक सूचना तैयार कीदिए|
Answers
जिलेभर में विभिन्न विद्यालयों में वार्षिकोत्सव, विदाई समारोह व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां, विद्यार्थियों को विदाई व विद्यालय विकास में सहयोग करने वाले भामाशाहों का जगह जगह सम्मान किया गया। इस दौरान अतिथियों ने विद्यार्थियों को मेहनत व लगन से पढ़ाई करने की सीख दी।
धापूदेवी मेमोरियल महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम बिणजारो 2018 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. हुकमाराम सुथार, विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट आदर्श किशोर जाणी रहे। इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बीएल प्रजापति ने स्वागत भाषण व विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को अच्छे भविष्य के लिए मेहनत करने का आह्वान किया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य नरसिंग कड़वासरा व देवाराम ने भी संबोधित किया। इस दौरान छात्र संघ पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। कॉलेज सचिव हरेंद्रसिंह, कमला चौधरी, पवन चौहान, भोमाराम कड़वासरा, जितेंद्र बाबू, स्वरूप खत्री सहित कई लोग व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।