विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह पर प्रतिवेदन लिखिए
Answers
Answer:
आज हमारे विद्यालय… राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिक उत्सव आयोजन बेहद सफल और उद्देश्य पूर्ण रहा।
वार्षिकोत्सव का समय प्रातः 8:00 बजे से रखा गया था परंतु विद्यालय में विद्यार्थी अभिभावक गण सभी बहुत जल्दी पहुंच गए और सब में एक उत्साह था।
हमारे विद्यालय में टेंट व्यवस्था, कैटरिंग व्यवस्था और अन्य सामग्री पूर्ण हो चुकी थी। सभी विद्यार्थियों में गजब का जोश था।
प्रातः सुबह सेे ही ग्राम वासियों और अन्य लोगों का आना जाना लग गया। सभी वार्षिक उत्सव पर उत्साहित हो रही थे। विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों का जोश देखते ही बनता था।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई और मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के आने के बाद उनका मौखिक रूप से स्वागत किया गया।
सबसे पहले संचालक ने गणेश वंदना और मां सरस्वती की आराधना की। उसके बाद मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती और श्री गणेश की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्जित करके स्तुति की।
तत्पश्चात कार्यक्रम संचालक ने विद्यालय की छात्राओं को अतिथि स्वागत एवं स्वागत गायन के लिए कहा। अतिथि देवो भव इसी परंपरा को निभाते हुए हमने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी व्यक्तियों का तिलक लगाकर और माला पहनाते हुए स्वागत किया।
साफा पहनाने की परंपरा हमारे भारतवर्ष में सदा से रही है इसलिए आगंतुक अतिथियों का माला पहनाकर साफा पहनाकर तथा तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
आगंतुक अतिथियों और सभी पधारे हुए व्यक्तियों के स्थान ग्रहण करने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हमारे विद्यालय की बालिकाओं ने उत्कृष्ट नृत्य, देश भक्ति गीत और लोकगीत प्रस्तुत किए। कुछ छात्रों ने आधुनिक परंपरा में पश्चिमी डांस और गायन भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के मध्यांतर में पूर्व प्रतिभाशाली छात्रों का अभिनंदन किया गया और उन्हें प्रस्तति प्रमाण पत्र दिए गए।
हमारे विद्यालय में बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान प्राप्त किए गए छात्रों को मंच पर बुलाया गया और उन्हें मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र और पुरस्कृत उपहार दिए गए।
बहुत सारे दानदाता और भामाशाह है विद्यालय के लिए उत्कृष्ट कार्य करते हैं उन्हें भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र दिए गए।
कार्यक्रम के मध्यांतर में ही गणमान्य व्यक्तियों, भामाशाह और अन्य प्रबुद्ध नागरिक जनो का मंत्र से संबोधन करवाया गया और उन्होंने विद्यार्थियों को नैतिकता, बुद्धिमता और जीवन में सफल होने के लिए अपने अनुभव शेयर किए और विद्यार्थियों को प्रेरणात्मक संज्ञान दिए।
इसके पश्चात प्रधानाचार्य ने विद्यालय के वर्तमान स्थिति और बोर्ड परीक्षा परिणाम तथा विद्यालय विकास की प्रगति के बारे में संबोधन प्रस्तुत किया और नागरिकों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक विद्यालय की प्रगति में सहयोग करें।
किस तरह वार्षिक उत्सव के समापन के बाद सभी लोगों ने अल्पाहार ग्रहण किया और विद्यालय तथा विद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ गण के प्रति आभार व्यक्त किया।