Hindi, asked by micahjosephine8088, 1 year ago

विद्यालय का वार्षिक उत्सव दो मित्रों के मध्य संवाद

Answers

Answered by bhatiamona
63

                   विद्यालय का वार्षिक उत्सव दो मित्रों के मध्य संवाद

आर्यन :अरनव, मुझे वार्षिक उत्सव का बहुत समय से इंतजार था |  

अरनव: हाँ मुझे भी इस पल का इंतजार था |

आर्यन :क्या तुम तैयार हो इस उत्सव के लिए ?

अरनव: हाँ , मैं अपनी कक्षा अध्यापिका से इस विषय में चर्चा भी कर चूका हूँ | मेरे तीन मित्र भी मुझे सहयोग देंगे |

आर्यन : मुझे विद्यालय प्रमुख ने वार्षिक उत्सव लिए चुना है |

अरनव: कक्षा अध्यापिका ने कक्षा प्रमुख से मिलकर यह योजना बनाई है कि  इस उत्सव में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा |  

आर्यन : मेरे माता-पिता भी इस उत्सव के लिए मुझे प्रोत्साहित कर रहे हैं |

अरनव: मेरे तो मित्र भी इस उत्सव में आना चाहते है , परंतु उनका भी पढ़ाई का नुकसान होगा |

आर्यन : मुझे और मेरे मित्र हेड बॉय को इस उत्सव के लिए एक सूचना पत्र बनाने का कार्य दिया गया है |

अरनव: समय बहुत हो चूका है , अब हमें भी उत्सव की तैयारी करनी चाहिए |

Answered by AaishaTheBest
4

Answer:

HERE YOU GO :-)

Explanation:
 विद्यालय का वार्षिक उत्सव दो मित्रों के मध्य संवाद

आर्यन :अरनव, मुझे वार्षिक उत्सव का बहुत समय से इंतजार था |  

अरनव: हाँ मुझे भी इस पल का इंतजार था |

आर्यन :क्या तुम तैयार हो इस उत्सव के लिए ?

अरनव: हाँ , मैं अपनी कक्षा अध्यापिका से इस विषय में चर्चा भी कर चूका हूँ | मेरे तीन मित्र भी मुझे सहयोग देंगे |

आर्यन : मुझे विद्यालय प्रमुख ने वार्षिक उत्सव लिए चुना है |

अरनव: कक्षा अध्यापिका ने कक्षा प्रमुख से मिलकर यह योजना बनाई है कि  इस उत्सव में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा |  

आर्यन : मेरे माता-पिता भी इस उत्सव के लिए मुझे प्रोत्साहित कर रहे हैं |

अरनव: मेरे तो मित्र भी इस उत्सव में आना चाहते है , परंतु उनका भी पढ़ाई का नुकसान होगा |

आर्यन : मुझे और मेरे मित्र हेड बॉय को इस उत्सव के लिए एक सूचना पत्र बनाने का कार्य दिया गया है |

अरनव: समय बहुत हो चूका है , अब हमें भी उत्सव की तैयारी करनी चाहिए |

Similar questions