विद्यालय खुलने के उपरांत आप अपने स्वास्थ्य के प्रति किस प्रकार सजग रहेंगे , विस्तार से लिजिए । 80 word
Answers
Answer:
वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति समाज के लोगों में जागरूकता का काफी अभाव है। उन्होंने बताया विद्यार्थियों को भी स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए तथा स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम व अपने संपूर्ण शरीर की सफाई रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां विद्यार्थियों को नशे से सदैव दूर रहना चाहिए, वहीं वसा व फास्ट फूड का सेवन नही करना चाहिए। नियमित रूप से दाल चना व प्रोटीन युक्त वस्तुओं का ही सेवन करना चाहिए। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय के निदेशक नरेन्द्र यादव ने कहा कि स्वास्थ्य ही जीवन का अमूल्य धन है, इसलिए स्वास्थ्य के बारे में समाज के हर वर्ग व व्यक्ति का जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि देश भर में च्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान भी चलाया हुआ हैं। इस विषय पर भी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों द्वारा विस्तृत जानकारी आदान-प्रदान की गई। मोनिका द्वारा मंच संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्या सरोज बाला, अध्यापक हरेन्द्र यादव, सतीश कुमार, ब्रह्म प्रकाश व सुंदरलाल सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने भी अपने विचार रखें