विद्यालय खोलने पर दो मित्रों की बातचीत संवाद रूप में लिखें
Answers
Answer:
पहला मित्र--अरे मित्र सुना है स्कूल खुल गया है क्या यह सही है?
दूसरा मित्र--हां मित्र यह सही है विद्यालय खुल चुका है
पहला मित्र--अब बहुत मजा आएगा हमें सारे दोस्तों के साथ मिलने को मिलेगा
दूसरा मित्र--हां मित्र बहुत मजा आएगा और विद्यालय में अनेक प्रतियोगिताएं भी होंगी
पहला मित्र--हां मित्र मैं तो सभी प्रतियोगिताओं में भाग लूंगा क्या तुम लोगे
दूसरा मित्र--हां मैं भी लूंगा हम खूब मजे करेंगे
पहला मित्र--और सभी विषयों की पढ़ाई भी होगी और हमें सभी अध्यापक एवं अध्यापिका से मिलने का अवसर मिलेगा
दूसरा मित्र--हां मित्र इस बार मैं खूब पढ़ाई एवं मेहनत करूंगाआशीर्वाद लूंगा कि इस बार में सफल रहा इस ब बार मेरा पहला रेंक लगे
पहला मित्र--ठीक है मित्र मैं अब चलता हूं विद्यालय जाने की तैयारी भी करनी है
दूसरा मित्र--ठीक है मित्र मैं भी चलता हूं
पहला मित्र--शुभ दिन मित्र अलविदा
दूसरा मित्र--तुम्हें भी शुभ दिन एवं अलविदा अब विद्यालय में मिलेंगे
पहला मित्र--ठीक है मित्र!