Hindi, asked by lipakshigijwani5541, 1 year ago

विद्यालय में आयोजित बाल-मेले पर एक प्रतिवेदन

Answers

Answered by shishir303
12

              विद्यालय में आयोजित बाल मेले पर प्रतिवेदन

पिछले दिनों 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर हमारे विद्यालय भारती विद्या मंदिर में एक बाल मेले का आयोजन किया गया। यह बाल मेला बेहद रोमांचक रहा और हम सब लोगों को बेहद मजा आया।

बाल मेले में 5 छात्रों के समूह को बांटकर उन्हें एक-एक स्टॉल आबंटित किया गया था। हम पांच छात्र-छात्राओं ने मिलकर हाथ से बनी सुंदर कलात्मक वस्तुओं का स्टाल लगाया। हम सब अपने अपने घर से तरह-तरह की सुंदर क्राप्ट आयटम्स बनाकर लाये थे। शाम होते होते हमारे सारे क्राफ्ट्स फटाफट बिक गये और हमें बेहद फायदा हुआ। हमारे द्वारा बनाईं वस्तुओं को खूब सराहना मिली। कुछ छात्रों ने चाय-पानी-नाश्ते का स्टाल लगाया। कुछ छात्रों ने अन्य अलग-अलग तरह के फास्ट फूड्स का स्टॉल लगाया था। कुछ छात्रों ने सुंदर वस्त्रों का स्टॉल लगाया था। किसी ने सुंदर खिलौनों का स्टॉल लगाया। इस तरह जिसका स्टॉल सुंदरता की दृष्टि से आकर्षण होता उसे प्रथम पुरस्कार मिलना था। सबसे आकर्षक स्टॉाल का प्रथम पुरुस्कार सैंडविच का स्टॉल लगाने वाले छात्र-छात्राओं के समूह को मिला। हमारे स्टॉल को द्वितीय पुरुस्कार मिला।

विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी मेले में आमंत्रित किया गया था, इससे इस बाल मेले में अच्छी खासी भीड़ हो गई थी। शाम को मेले के अंतिम चरण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुये, जिसमें अनेक छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुतियां दीं।

कुल मिलाकर बाल मेले का आयोजन बेहद मजेदार और सफल सिद्ध रहा।

Similar questions