विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी पर वृतांत लिखें।
Answers
Answer:
विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभागी स्कूलों की संख्या कम होने पर दिए नोटिस जारी करने के आदेश
3 वर्ष पहले
No ad for you
शिक्षाविभाग ने फतेहाबाद भट्टूकलां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ब्लाॅक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे डीईआे दयानंद सिहाग ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूलों की संख्या कम होने पर अधिकारियों की खबर ली। डीईओ ने बीईओ को आदेश दिए कि ब्लाॅक स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में निजी सरकारी स्कूलों द्वारा भाग लेना गंभीर बात है। भाग लेने वाले सभी सरकारी निजी स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाए। शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार को फतेहाबाद के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भट्टूकलां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ब्लाॅक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में मुख्यातिथि जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग थे। फतेहाबाद में 9 स्कूलों के 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया जबकि भट्टूकलां में
4 स्कूलों के ही 30 विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडल बनाकर प्रस्तुत किए। इन विद्यार्थियों की डीईओ ने प्रशंसा करते हुए कहा कि विज्ञान का क्षेत्र ऐसा है जहां असफलता ही सफलता के द्वार पर ले जाती है। इसलिए नन्हें वैज्ञानिकों को अपने मॉडल बनाते समय असफलता से कभी निराश नहीं होना चाहिए। हर बार की सफलता नया अनुभव देती है। वहीं उन्होंने कम स्कूलों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने पर सख्ती दिखाते हुए बीईओ को आदेश देते हुए नोटिस जारी कर गैर हाजिर रहने वाले स्कूलों से जवाब मांगने के लिए कहा है।