Hindi, asked by dayalpdl, 5 months ago

विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by syedali14111999
13

Explanation:

सबसे पहले लाइटर का फॉर्मेट लिखो

Priya Mitra hamari Vidyalay mein aayojit vah vigyan pradarshani pichhle Dinon Hui Jo ki ek bahut hi acchi pradarshani Hui ismein main bhag liya maine bhi vigyan ki Kai chijen Jaise ke model aadi banaye mujhe mujhe ismein bahut maja aaya main bahut kuchh nahin chijen sikhi mere adhyapako ne mujhe bahut kuch नई जानकारी दी यह यह विज्ञान मेला मेरे लिए बहुत जानकारी के लिए साबित हुआ इस विज्ञान मेले में मुझे बहुत पसंद आया परंतु मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही थी अगर तुम होते तो यह विज्ञान मेला और ज्यादा अच्छा लगता तुम्हारी बीमारी की वजह से तुम इस मेले में नहीं आ पाए कृपया तुम जल्दी ठीक हो जाओ यही मेरी भगवान से आशा है और तुम इस मेले में अगले साल मेरे साथ हो मैं बहुत कुछ हुआ जो इस पत्र में बनाने बताने के लिए काफी नहीं है तुम विद्यालय आओगे तो मैं तुम्हें और ज्यादा अच्छे से बताऊंगा तब धन्यवाद आशा करता हूं कि तुम सुखी रहो और तुम्हारा आशा करता हूं कि तुम सुखी रहो तुम्हारा परिवार भी सुखी रहे तब तक तुम हां अपनी सेहत का बहुत ध्यान रखो और स्वस्थ होकर जल्दी विद्यालय आओ अलविदा

तुम्हारा प्रिय मित्र

क ख ग

Answered by rajeshkumarrath76
0

Explanation:

विद्यालय के विज्ञान प्रदर्शनी का वर्णन देते हुए अपने मित्र को पत्र

एड्रेस

दिनाक

प्रिय मित्र,

मैं सकुशल हूं ओर यह आसा करती हु की तुम भी सकुसल होगी। पिछले पत्र में तुमने मेरे विद्यालय में आयोजित की गई विज्ञान प्रदर्शनी के बारे में जानने के लिए इच्छा जताई थी। इसीलिए इस पत्र में मैं अपने विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का वर्णन कारण जा रही हु-

विज्ञान प्रदर्शनी के अवसर पर इंजन के कई रहस्यों का प्रदर्शन किया गया। विज्ञान के बहुत सारे खोज इस प्रदर्शनी में दिखाए जा रहे थे। हम सभी इसका भरपूर आनद ले रहे थे। हम लोगो ने इस प्रदर्शनी में विज्ञान से जुड़े कई सारे तथ्य,खोज और बहुमूल्य जानकारी को प्राप्त किया।

इस प्रदर्शनी में विज्ञान से जुड़ी कई सारी महत्वपूर्ण और वैज्ञानिक बातों का प्रदर्शन किया गया हम सभी छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी में, विज्ञान से संबंधित बहुत सारी बातों की जानकारी हसल की। अभी के लिए बस इतना ही, मेरी ओर से बड़ो को प्रणाम और छोटो को प्यार देना।

तुम्हारी प्रिय मित्र

अपना नाम

Similar questions