विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव में एक हास्य कलाकार के रूप में प्रतिभागी हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए
Answers
Explanation:
1 मार्च से 5 मार्च 2020 को हमारे विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। हमारे विद्यालय के वार्षिकोत्सव में विद्यालय के सभी अध्यापकों और छात्रों ने भाग लिया। इस वार्षिकोत्सव की रौनक देखते ही बनती थी। चारों तरफ हर्ष और उल्लास का वातावरण छाया हुआ था। पूरे विद्यालय को रंग बिरंगी झालरों से दुल्हन की तरह सजाया गया था। अनेक तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के जिला अध्यक्ष थे। उन्होंने अपने भाषण में विद्यालय की कार्य पद्धति और उसकी शिक्षण व्यवस्था की सराहना की। हमारे प्रधानाचार्य ने भी एक सुंदर भाषण दिया जिनमें उन्होंने हमारे विद्यालय के छात्रों-छात्राओं के अनुशासन की प्रशंसा की और एक अच्छा विद्याथी कैसे बनें इस प्रकार प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं ने तरह- तरह के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं को उनके कार्यक्रम की प्रस्तुति करण के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार की व्यवस्था की गई थी। हम कुछ छात्र-छात्राओं ने मिलकर एक नाटक की प्रस्तुति दी और हमें द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। यह आयोजन 5 दिन का था और विद्यालय के प्रांगण में ही एक छोटे से बाल मेले का आयोजन किया गया था जिसमें सभी बच्चों ने छोटे-छोटे स्टॉल लगाए थे। हमने भी चाय-नाश्ते का एक छोटा सा स्टॉल लगाया । हम सबको बड़ा मजा आया। विद्यालय में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं और विशेष योग्यता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार दिए गए। अनेक तरह की खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था और खेलों में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। कुल मिलाकर हमारे विद्यालय का वार्षिकोत्सव एक अद्भुत आयोजन था जो हमें सदैव याद रहेगा।
Answer:
Explanation:
Amrit