Hindi, asked by vedikakvhrt783, 2 months ago

विद्यालय में अनुपस्थित की माफी के लिए महोदय को प्रार्थना पत्र लिखें​

Answers

Answered by sushmitjadhav37
1

answer:

Explanation:

सेवा,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

(स्कूल का नाम, पता)

दिनांक: (DD- MM-YYYY)

विषय: अनुपस्थिति दंड को माफ करने हेतु ।

आदरणीय सर / मैडम,

उचित सम्मान के साथ, मैं (अपना नाम) (कक्षा) में पढ़ रही हूँ। मैं यहां आपको यह सूचित करने के लिए यह आवेदन लिख रहा हूं कि, कल, 24 जनवरी 2021 की मूसलाधार बारिश के कारण, मैं अपनी कक्षा में अनुपस्थित थी । मैं स्कूल से दूर एक छोटे से गाँव में रहती हूँ जहाँ सड़क की स्थिति काफी खराब है। बरसात के दिनों में बहुत अधिक जल भराव हो जाता है, सड़क पर कई गड्ढे होने के कारण कई बार दुर्घटना का कारण बन जाता है । जिसके कारण मैं स्कूल नहीं जा सका।

इसलिए, आपसे अनुरोध है कि अनुपस्थिति के लिए लगाए गए जुर्माने को माफ करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगी ।

आपका आज्ञाकारी छात्र

अपना नाम

रोल नंबर: ….

कक्षा: …

अनुभाग: …

Hope it helps you

Pls mark me as brainliest

Similar questions