विद्यालय में अनुशासनहीनता पर चिंता व्यक्त करते हुए प्राचार्य को पत्र
Answers
Answer:
pls mark as brainliest friend
Explanation:
सेवा में,
प्राचार्य महोदय,
---school name--
दिनांक- **/**/****
विषय-- अनुशासन हिनता पर चिंता व्यक्त
महोदय,
मैं कक्षा बारहवी का विद्यार्थी रमेश आपसे के समक्ष एक अत्यंत गंभीर विषय पर चिंता व्यक्त करने जा रहा हूं जिसे जानकर आप भी चिंता करेंगे।
दरअसल महोदय आजकल हमारे स्कूल के कुछ बच्चे कक्षा एक के बच्चे को डराते धमकाते है। कभी वाश रुम मेे तो कभी कक्षा में जाकर बदतमीजी करते है। जिससे हमारे स्कूल का नाम खराब हो रहा है और बच्चे डर से स्कूल नहीं आ रहे है।
हमारे स्कूल को पिछले साल अनुशासन की वजह से सम्मानित किया गया था परंतु इस बार शायद इन अनुशासन हीन बच्चों की वजह से संभव नहीं है।
मैं चाहता हूं कि सर आप जल्द कोई कार्यवाही करें और उन बदमाश बच्चों को चेतावनी देकर समझाएं। वरना इनके मज़ाक के वजह से हम सब आतंकित रहेंगे।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
----Student Name---
----Class-Section----