विद्यालय में अनजाने में ही आपसे जो चूक हुई है उसके कारण आप को दंड दिया गया है तब से आपकी माता जी आपसे बात नहीं कर रही है आपने सिटी को स्पष्ट करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए
Answers
विद्यालय मे अनजाने ही आपसे चूक हुई उसके कारण आपको दंड दिया गया है I तब से आपकी माता जी आपसे बात नहीं कर रही है , अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुऐ , प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए I
सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी,
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल ,
शिमला - 171001
दिनांक-3-09-2021
विषय: दंड मिलने पर स्थिति स्पष्ट करते हुऐ , प्रधानाचार्य को पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है मेरा नाम कमल शर्मा है | मैं आपके स्कूल में ग्यारवीं कक्षा का छात्र हूँ | कल स्कूल में मुझसे अनजाने में लैब में कंप्यूटर की स्क्रीन टूट गई है | जिसके कारण मुझे दंड के रूप में कंप्यूटर का विषय पढ़ने से मना किया गया है और साथ में 1000 रुपए जुर्माना भरने को कहा है | मुझसे यह अनजाने टूट गई , मुझे भीड़ में धका लगा और मैं कंप्यूटर के उपर गिरा |
इस गलती के कारण मेरे घर में मेरी माता जी मुझसे बात नहीं कर रही है | मैं एक गरीब परिवार से हूँ , मैं पढ़ना चाहता हूँ | कृप्या करके मेरी स्थिति को समझे और मुझे कंप्यूटर का विषय पढ़ने दे | मैं आगे से कभी ऐसा नहीं करूंगा , यह गतली मैंने अनजाने में की है | मेरी आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह जुर्माना माफ कर दिया जाए। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी।
मैं आशा करता हूँ कि अनजाने में हुई चूक के लिए आप मेरा जुर्माना माफ करेंगे। इस माफी के लिए, मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा |आपकी महान कृपा होगी।
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
कमल शर्मा ,
कक्षा:- ग्यारवीं |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/2368617
अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए जिसमें स्कूल के अंदर स्वच्छता अभियान की चर्चा की गई हो।
Explanation:
Pls mark me as brainlist