Hindi, asked by dc43sco4, 2 months ago

विद्यालय में बिजली संकट की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
63

सवाल:-

विद्यालय में बिजली संकट की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।

पत्र का प्रारूप:-

  • सेवा में
  • पत्र पाने वाले का पता
  • दिनांक
  • विषय
  • संबोधन
  • अभिवादन
  • पत्र का विस्तार
  • भेजनेवाले का नाम

पत्र :-

सेवा में,

प्रधानाचार्या जी,

क ख ग स्कूल,

दिल्ली,

29 जनवरी 2020।

विषय:- बिजली संकट की समस्या हेतू।

मैं (छात्रा का नाम) नेहा कक्षा सातवीं "ब" प्रतिनिधि आपका ध्यान बिजली की समस्या की ओर दिलाना चाहती हूँ। गर्मियाँ आरंभ होते ही बच्चे गर्मी से परेशान होने लगे हैं । बिजली न होने से कक्षा में लगे पंखे भी दिखावे मात्र प्रतीत होते हैं, और प्रकास की भी समस्या है आशा है की इन समस्याओ से समाधान यथा शीघ्र करें ताकि शिक्षा प्रर्किया में बाधा न हो

धन्यवाद,

भवदिया

नेहा

सातवीं 'ब'

Similar questions