Hindi, asked by meenuajmani1211, 1 year ago

विद्यालय में बच्चे की पहुँच एवं ठहराव हेतु तरीके सुझाइए

Answers

Answered by Chirpy
17

विद्यालयों में विद्यार्थियों के प्रवेश और अवधारण के लिए निम्नलिखित उपाय किये जा सकते हैं।

1. विद्यालयों में बिना शुल्क के विद्या प्रदान करनी चाहिए। अर्थात निशुल्क शिक्षा प्रदान करनी चाहिए।

2. विद्यालय से जुड़े हुए अन्य खर्चे जैसे यूनिफार्म, पढ़ाई की सामग्री, स्कूल बस आदि जैसे खर्चों को कम करना चाहिए।

3. निजी विद्यालयों की स्थापना करनी चाहिए। इन विद्यालयों में कम शुल्क लिया जाना चाहिए।

4. माता-पिता और समाज को बच्चों को विद्यालय जाने के लिए प्रेरित करना चाहिए और उनकी शिक्षा में योगदान देना चाहिए।

5. विद्यार्थियों को इस प्रकार पढ़ाना चाहिए जिससे उनकी पढ़ाई में रूचि बनी रहे। उन्हें ऐसी शिक्षा देनी चाहिए जो भविष्य में  उनके काम आये। 

6. विद्यार्थियों के रहने के स्थान के पास विद्यालय होना चाहिए। इससे उनको विद्यालय पहुँचने में कोई असुविधा नहीं होगी।

Answered by VidhuJain
17
हमें विद्यालय में बच्चों की पहुँच एवं ठहराव के लिए निम्न  उपाय करने होंगे  :-
१. शिक्षा की महत्ता और ज़रुरत का  प्रचार गाँवों , बस्तियों व  आमजन तक पहुंचाना ।

 २. अभिभावकों को बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए विद्यालयों में दाखिले के लिए प्रेरित करना । 

३.अभिभावकों तथा अन्य पारिवारिक सदस्यों को  विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा व मिलने वाली अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना । 

४. विद्यालयों में शिक्षा के तहत पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का समावेश करना । 

५. विद्यालयों में शिक्षा शुल्क माफ़ी के अतिरिक्त मुफ्त खाने की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए

६. पढ़ाई की सामग्री मुफ्त उपलब्ध कराई जाए । 




Similar questions