Hindi, asked by divyanshi5600, 3 months ago

विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by RUPAMCHAKRABORTY
0

Answer:

छिंदवाड़ा (ब्यूरो)। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एनएस बरकडे की अध्यक्षता में आज जिले के आदिवासी विकासखण्डों तामिया, हर्रई, जुन्नारदेव और बिछुआ के छात्रावास-आश्रम अधीक्षकों की बैठक संपन्न हुई । बैठक में सभी अधिक्षकों को परिवेश, परवरिश और अच्छे परिणाम रखने के संबंध में विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री वरकडे ने सभी छात्रावास-आश्रम अधीक्षक-अधीक्षिकाओं को निर्देश दिए कि मुख्यालय में अनिवार्य रूप से निवास करे तथा प्रति माह छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराए । अपलेखन योग्य सामग्री अपलेखित कराए और बागवानी पर ध्यान दे । जिन छात्र-छात्राओं के अर्द्ववार्षिक परीक्षा परिणाम संतोषप्रद नहीं है, उन पर विशेष ध्यान देते हुए उनकी शाला के विषय शिक्षकों से मिलकर छात्र-छात्राओं की कमियों को दूर कराए जिससे वार्षिक परीक्षा में अच्छे परिणाम से छात्र-छात्रा उतीर्ण हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि छात्रावास में आवयक मरम्मत कार्य के प्रस्ताव तथा पेयजल और आवयक सामग्री का मांग पत्र 3 दिन के भीतर जिला कार्यालय में प्रस्तुत करे। साथ ही वन अधिकार अधिनियम के तहत छात्रावास-आश्रमों के लिए जहां भूमि आवयक हो, बागवानी के लिए भूमि के सामुदायिक दावे ग्राम सभा में रखने हेतु प्रकरण तैयार करे । छात्रावास-आश्रम में भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई, सामग्री का रख-रखाव एवं अभिलेख पूर्ण रूप से रखे ।

Posted By:

Answered by drpriyeshchauhan
0

Answer:

विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए ।

Similar questions