Hindi, asked by jahnavivanteru991, 11 months ago

विद्यालय में छुट्टी के दिनों में भी प्रातः काल में योग की अभ्यास कक्षाएँ चलने की सूचना देते हुए इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा अपना नाम देने हेतु सूचना-पट्ट के लिए एक सूचना लगभग 30 शब्दों में लिखिए।

Answers

Answered by PravinRatta
121

प्रातः काल में योग कक्षा के लिए सूचना निम्नलिखित प्रकार से लिखें

योग कक्षा

24 जनवरी, 2020

सूचना

आप सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि आगामी विद्यालय में जो दस दिनों का अवकाश होने जा रहा है उसमे हमारे विद्यालय में प्रातः काल में योग कक्षा लगाने की योजना बनाई गई है। यह योग कक्षा सुबह के पांच बजे से सात बजे तक चलेगी। इस कक्षा के लिए दिल्ली से योग शिक्षक को बुलाया जा रहा है।

अतः आप सभी से अनुरोध है कि जो छात्र भी इस योग कक्षा के प्रति इच्छुक हैं वो अपना नाम जल्द से जल्द विद्यालय के योग शिक्षक के पास दर्ज करवा दें।

योग शिक्षक,

जी डी पब्लिक स्कूल,

पटना

Answered by epmljj123
16

Answer:

kindly find the following attachment

Attachments:
Similar questions