विद्यालय में छुट्टी के उपरांत फुटबॉल खेलना सीखने की विशेष कक्षाएँ आयोजित की जाएँगी।
विद्यार्थियों द्वारा अपना नाम देने हेतु सूचना-पट्ट के लिए लगभग 30-40 शब्दों में एक सूचना
इच्छुक
तैयार कीजिए।
Answers
सूचना लेखन :
प्रिय छात्रों ,
आप सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि विद्यालय में छुट्टी के उपरांत फुटबॉल खेलना सीखने की विशेष कक्षाएँ आयोजित की जाएँगी। इच्छुक छात्र अपना नाम अपनी मुख्य अध्यापक को लिखवा दें | आप सभी छात्र छुट्टियों का लाभ ले सकते है| कक्षा का समय सुबह 8 बज़े से 10 बज़े तक होगा|
आज्ञा से ,
प्रधानाचार्य ,
गोल्डन पब्लिक स्कूल,
शिमला |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/14533788
सूचना लेखन ? विषय : विद्यालय की वार्षिक पत्रिका 'अभिनव भारती के लिए छात्रों से स्व-रचित लेख, कविताएँ एवं कहानियाँ आमंत्रित करने हेतु एक सूचना तैयार कीजिए।
Answer:
आ ब स स्कूल
सूचना
प्रिय छात्रों,
आप सब को सूचित किया जाता है कि विद्यालय की छुट्टियों के उपरांत फुटबॉल खेलना सीखने की विशेष कक्षाएं आयोजित करि जाएंगी।
इछुक छात्रों से निवेदन है कि वह अपना नाम अपने पी० टी० अध्यापक को लिखवा दे। आप सभी छात्र इन छुट्टियों का लाभ उठा सकते है। कक्षा का समय सुबह ७ बजे से १० बजे तक होगी।
आज्ञा से,
क ख ग
Hope this helps you!
:)