विद्यालय मे फूलों के पौधे लगाने के संबंध मे छात्र अौर पर्धानाचार्य की बातचीत को संवाद शैली मे 50 शब्दो के अंतर्गत लिखिए ।
Answers
Answer:
दैनिकभास्कर की एक पेड़ एक जिंदगी के तहत संचालित अभियान गिरिडीह जिले में व्यापक रूप ले चुका है। भास्कर के इस अभियान की लोग जहां खुले दिल से सराहना करते नहीं थक रहे हैं वहीं खुद चलकर इस अभियान से जुड़ रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को सुभाष पब्लिक स्कूल परिवार इस अभियान से जुड़े और लोगों ने स्कूल परिसर में 500 से अधिक वृक्ष लगाया। जिसमें अधिकांश फलदार वृक्ष था। स्कूल के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ पौधारोपण कर सिर्फ उन पेड़ों की सिंचाई का संकल्प लिया बल्कि पेड़ों के सुरक्षा की भी जवाबदेही ली। हरे-भरे पेड़ों के साथ उत्साहित बच्चों ने कहा कि वे लोग अपने-अपने घरों में भी पेड़ लगाएंगे। इस दौरान स्कूली बच्चों ने अपनी उद्गार व्यक्त करते हुए कि पेड़ नहीं होने से जीवन में क्या मुसीबतें सकती है। पेड़ के बगैर जीवन की कल्पना नहीं हो सकती है। इस अभियान के साथ ही स्कूल के एमडी संजय सिंह उर्फ गुडडू ने कहा कि पहले चरण में स्कूल परिवार की ओर से 500 पेड़ लगाए गए हैं।