Hindi, asked by shreyasawant2712, 10 months ago

विद्यालय में फीस न दिये जाने के कारण बताते हुऐ शुल्क माफी के लिए प्रधानcharya को पत्र. Hindi letter for STD 8

Answers

Answered by SassyWendy
9

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय ,

सेंट जोसेफ स्कूल

नई दिल्ली।

दिनांक : जून 21 , 2020

विषय : फीस माफी हेतु

महोदय ,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि में आपके विद्यालय में कक्षा बारहवीं की छात्रा हूं । मैंने पिछले वर्ष की परीक्षाएं 95 प्रतिशत अंकों के साथ पास की । कक्षा दसवीं में भी मैंने ज़िले में पांचवां स्थान प्राप्त किया था ।

परन्तु इस समय चलती स्थिति के कारण इस साल में अपनी फीस जमा करने में असमर्थ हूं । देश भर में चलते लॉकडाउन के कारण मेरे पिता श्री को व्यापार में बहुत अधिक नुकसान हुआ। है।

इसलिए मैं आपसे प्रार्थना करती हूं कि आप मेरी इस साल की फीस माफ कर दें । मै आपको आश्वासन देती हूं कि इस साल भी मैं अपनी पूरी मेहनत करके स्कूल का नाम रोशन करूंगी। आपकी अपार कृपा होगी । सधन्यवाद।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या

क ख ग

Answered by itsyashgaming27
0

please mark me brainlest

Similar questions