विद्यालय में हिंदी साहित्य परिषद् की एक सभा हिंदी दिवस समारोह को मनाने हेतु आयोजित की गई। उसका प्रतिवेदन लिखिए।
Answers
Answer:
विद्यालय में हिंदी साहित्य परिषद् की एक सभा हिंदी दिवस समारोह को मनाने हेतु आयोजित की गई। उसका प्रतिवेदन लिखिए।
हिंदी दिवस मनाने के लिए आयोजित की गई सभा का प्रतिवेदन
दिनाँक : 20 सितंबर 2021
गत सप्ताह हमारे विद्यालय शिमला राजकीय विद्यालय , शिमला में हिंदी साहित्य परिषद द्वारा 14 सितंबर को हिदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
हमारे विद्यालय में सुबह 8 बजे से ही हिंदी दिवस समारोह का आरंभ हो गया था। इस समारोह में मुख्य अतिथि शहर के जाने-माने प्रतिष्ठित कवि मुरारी लाल थे, जिनकी रचनाएं देश के अनेक पत्र-पत्रिकाओं में छपती रहती हैं। प्रारंभ में कुछ गणमान्य व्यक्तियों ने हिंदी भाषा के पर अनेक ओजस्वी भाषण दिए और हिंदी अपनी राष्ट्रभाषा का महत्व समझाया।
फिर कुछ छात्रों ने हिंदी कविताओं का पाठ किया तो कुछ छात्रों हिंदी के महत्व पर छोटे-छोटे लेख पढ़े। अंत में प्रधानाचार्य और मुख्य अतिथि ने हिंदी भाषा का महत्व बताते हुए अपने ओजस्वी भाषण दिये। मुख्य अतिथि कवि महोदय ने अपनी एक कविता का भी पाठ भी जिसने छात्रों का अंदर जोश भर दिया। उसके बाद हल्का-फुल्का जलपान हुआ और समारोह का समापन हुआ।