Hindi, asked by ansh007Ansh, 2 months ago

विद्यालय में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्य अध्यापक को पत्र लिखि

Answers

Answered by Anonymous
7

⚠️ur answere⚠️

दिनाँक : 1 अप्रेल 2021

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

भारती विद्यालय,

दिल्ली

विषय : विद्यालय में इंटरनेट की मांग हेतु प्रार्थना पत्र

आदरणीय सर,

मैं रंजन अरोरा कक्षा दस-B का छात्र हूँ। आज इंटरनेट का युग है और आनलाइन कक्षाओं का समय चल रहा है, लेकिन हमारे विद्यालय में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। अक्सर हमें कंप्यूटर अवसर हमें कंप्यूटर प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट संबंधी कार्य के लिए सूचनाओं की खोजबीन करनी पड़ती है और इंटरनेट के अभाव में हमें साइबर कैफे में जाना पड़ता है। हमारे कंप्यूटर विभाग में इंटरनेट नहीं है। इसलिए श्रीमान जी से अनुरोध है कि हमारे कंप्यूटर विद्यालय के कंप्यूटर विभाग में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराएं, ताकि छात्रों को इंटरनेट संबंधी कार्यों के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

रंजन अरोरा

कक्षा - 10-B

अनुक्रमांक - 43

भारती विद्यालय

दिल्ली

‼️hope u satisfied with the answere ‼️

Similar questions