Hindi, asked by husnafatima365, 11 months ago

विद्यालय में किए गये शिक्षक दिवस की जानकारा
देते हुए मित्र को पत्र लिखा​

Answers

Answered by lovelybhardwaj32
2

Answer:

प्रिय मित्र

नमस्कर !

मैं कुशल पूर्वक रागा तुम्हारी कुशलता की कामना करती हूं। आशा है कि तुम ही कुशल पूर्वक होगे। तुम्हें जानकर खुशी होगी कि कल मेरे विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें सभी शिक्षक को उपहार दिए गए।

इस समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक मिलकर दैनिक प्रार्थना किए। प्रार्थना के बाद छोटे बच्चों का नृत्य तथा बड़े बच्चों का नाटक हुआ । हमारे विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका ने गाना गाया तथा भाषण भी दिए गए । सभी शिक्षक शिक्षिका एवं बच्चे खुश थे। मेरे विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

तुम्हारी सहेली

नाम

Similar questions