विद्यालय में खेल -दिवस का आयोजन होने वाला है ,अपने मित्र को बुलाने के लिए निमंत्रण -पत्र लिखिए ।
Answers
विद्यालय में खेल -दिवस का आयोजन होने वाला है ,अपने मित्र को बुलाने के लिए निमंत्रण -पत्र लिखिए ।
शर्मा निवास ,
विकास नगर शिमला ,
हिमाचल प्रदेश ,
दिनांक 2 मार्च, 2021
प्रिय रमन,
हेल्लो , रमन आशा करता हूँ , तुम ठीक होंगे । हमारे विद्यालय में 29 अगस्त को खेल -दिवस का आयोजन किया जा रहा है | रमन मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से अपने विद्यालय में खेल -दिवस के लिए निमंत्रण करना चाहता हूँ | मैं चाहता हूँ , कि तुम खेल -दिवस का आयोजन का हिस्सा जरुर बनो | आशा करता हूँ कि तुम जरुर आओगे |
तुम्हारा दोस्त ,
रोहित |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10966421
apke Mitra ki badi Behan ka Vivah hai Jisme aane ka Aapko nimantran Mila Hai Mitra ko Badhai dete Hue ashwast Kijiye ki aap Vivah Ke avsar Par pahuchenge