Hindi, asked by shivamthakur98, 1 year ago

विद्यालय में खेलकूद की समुचित व्यवस्था के लिए अपने प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना पत्र लिखिए​

Answers

Answered by Priatouri
232

विद्यालय में खेलकूद की समुचित व्यवस्था हेतु पत्र|

Explanation:

विद्यालय में खेलकूद की समुचित व्यवस्था के लिए अपने प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना पत्र लिखिए​

सेवा में,

श्री मान प्रधानचार्य जी,

राधा पब्लिक विद्यालय,

ज्वालापुरी  

नई दिल्ली - 110098  

विषय: विद्यालय में खेलकूद की समुचित व्यवस्था हेतु पत्र|

महोदय जी,

सविनय निवेदन यह है कि विद्यालय में खेल के मैदान में किसी भी खेल को खेलने के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई है। जिस वजह से विद्यार्थियों के बीच अक्सर खेल खेलते समय लड़ाई हो जाती है । अतः आपसे अनुरोध है कि विद्यालय में खेलकूद की समुचित व्यवस्था (जैसे- जैसे बेड- मिंटन, वॉली-बॉल, फुट-बॉल खेलने वाले बच्चों के लिए अलग-अलग कोर्ट की व्यवस्था कर) की जाये।

आपकी अति कृपा होगी ।

धन्यवाद  

आपका आज्ञाकारी छात्र  

शुभम  

हेड बॉय

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र

https://brainly.in/question/9990409

Answered by probrainsme102
4

Answer:

प्राचार्य,

इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली,

दिनांक : 7 जुलाई 2021

विषय : संध्याकालीन खेलों की व्यवस्था के लिए अनुरोध

Explanation:

महोदय,

सम्मानपूर्वक, मैं यह कहना चाहता हूं कि IX-B के अधिकांश छात्र फुटबॉल और हॉकी खेलने के लिए उत्सुक हैं। कॉलेज में कोई व्यवस्था नहीं है। इसलिए, उसके लिए मैं आपसे अनुरोध कर रहा हूं कि कृपया हॉकी और फुटबॉल के लिए उपकरणों की व्यवस्था करें।। मैं बहुत आभारी रहूंगा

सादर

XYZ

#SPJ2

Similar questions