'विद्यालय में पिकनिक का आयोजन होना चाहिए'। आपके विचार स्पष्ट कीजिए।
std 8
Answers
Answered by
48
हमारे स्कूल में समय-समय पर तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मेलों का आयोजन होता रहा है। परन्तु कभी भी हमारे विद्यालय में पिकनिक का कार्यक्रम नहीं बनाया गया है। कई स्कूलों व स्थानों पर नियमित रूप से 'पिकनिक' का आयोजन किया जाता है। इसका उदेश्य होता है बच्चों का ऐतिहासिक ज्ञान बढ़ाना तथा मनोरंजन करना। इस तरह बच्चे आनंद भी प्राप्त करते हैं और अपने राज्य से संबंधी विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों को जान पाते हैं। इसलिए 'विद्यालय में पिकनिक का आयोजन होना चाहिए'।
Answered by
5
'विद्यालय में पिकनिक का आयोजन होना चाहिए'। पर मेरे विचार इस प्रकार हैं।
Explanation:
- हमारा विद्यालय समय-समय पर तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों व शिक्षा संबंधी समारोह का आयोजन करता है। यह विद्यालय के वातावरण को जीवंत रूप देने के लिए एक बहुत अच्छा प्रयास है।
- लेकिन मेरे विचार से हमारे विद्यालय को कभी पिकनिक का आयोजन भी करना चाहिए। पिकनिक का आयोजन होने से बच्चों में एक नया जोश जागेगा। विद्यार्थी जीवन एक जीवन होता है जब हमारे माता-पिता हमें अपने विद्यार्थियों दोस्तों के साथ बाहर जाने के लिए बहुत आसानी से हां नहीं करते हैं इसीलिए हम अपने दोस्तों के साथ बाहर की दुनिया नहीं देख पाते हैं।
- मेरे विचार से विद्यालय को पिकनिक का आयोजन करना चाहिए ताकि सभी छात्र एक दूसरे को जान सके। विद्यालय की ओर से पिकनिक का आयोजन होने का अर्थ यह है कि सभी छात्र एक निर्धारित जगह स्थान पर जाएंगे और साथ रहेंगे।
- इसलिए बालकों के मानसिक और सांसारिक विकास के लिए यह आवश्यक है कि हमें विद्यालय की तरफ से पिकनिक पर ले जाया जाए।
और अधिक जानें
विद्यालय की ओर से पिकनिक जाने के लिए सूचना
https://brainly.in/question/12524973
Similar questions