Hindi, asked by sunainasingla218, 23 hours ago

विद्यालय में प्राप्त शिक्षा और ऑनलाइन शिक्षा में अंतर पर अनुच्छेद in 150-180 words​

Answers

Answered by chavanswarup456
1

Explanation:

इंटरनेट उपकरणों का उपयोग करके विद्यार्थी और शिक्षक संवाद स्थापित करते है। ऑनलाइन शिक्षा को सरल भाषा में इंटरनेट आधारित शिक्षा व्यवस्था कहते है। आज एक क्लिक पर आप सारी सूचना मिल जाती जाती है। वैसे तो ऑनलाइन शिक्षा काफी समय हमारे बीच मौजूद है। पिछले कई सालों से अलग-अलग प्लेटफॉर्म के माध्यम की उपलब्ध्ता के कारण शिक्षा के छेत्र में इतनी गम्भीरता से नहीं लिया जाता था। मगर लॉकडाउन के कारण तेजी से इसका उपयोग बढ़ा, जिसके कारण विद्यार्थी वर्चुअल रूप से अपनी शिक्षा को अनवरत रूप से जारी रख सके ।

ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली कठिनाइयां और सम्भावनाएं

अभी ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली पर अमल इतनी नहीं हुआ है | ये अपनी आंरभिक चरण में है | महामारी के चलते शिक्षण संस्थानों और छात्रों को इसके अनुरूप ढालना एक चुनौती के समान है | इंटरनेट प्रणाली अभी तक कुछ छात्रों तक सीमित है इसका सब छात्र इसका लाभ नहीं उठा पाते है | इंटरनेट स्पीड भी एक बड़ी समस्या है |शैक्षिक दूसरा कारण आज भी कई माध्यम वर्गी परिवारों में स्मार्टफोन जैसी मूल सुविधा उपलब्ध नहीं | हर शिक्षा संस्थान का अपना शैक्षिक बोर्ड, विश्वविद्यालय है जिसमे अलग अलग पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षा ग्रहण की जाती है | पाठ्यक्रम की असमानता सबसे बड़ी चुनौती है | कई विषयो में व्यहवारिक शिक्षा की जरुरत होती है | तकनीकी समझ भी सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि ये शिक्षा प्राप्त करने का नया माध्यम है |ऑनलाइन शिक्षा में सम्भावनाओ की बात करे तो आधुनिक युग में इसका उपयोग बड़ी तेज़ी से बढ़ रहा है | आज कल कम्प्टीशन की तैयारी करा रहे संस्थान इस पदत्ती का उपयोग कर के पड़ा रहे है | अन्य शिक्षा संस्थानो में भी इसका इस्तेमाल हो रहा है | आने वाले समय में भारत मे इस शिक्षा प्रणाली में अपार अवसर है |

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे

ऑनलाइन शिक्षा के लाभ: यहाँ कुछ बिन्दुओं के जरिये इस नवीन प्रणाली के फायदों को समझने का प्रयास करते हैं|

ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली से छात्र घर में बैठे घर या विदेश में शिक्षा ग्रहण कर सकते है और अपनी डिग्री प्राप्त कर सकते है |

ऑनलाइन शिक्षा से आप किसी भी विषय मे या टॉपिक को समझ सकते है और उसके बारे मे जान सकते है जिससे की आप अपने ज्ञान में बढ़ोतरी कर सकते है।

कई छात्र ऐसे भी है जो कोचिंग ससेंटर जाना चाहते है लेकिन दूर की वजह वे नहीं जा पाते है तो इसका लाभ उठा कर शिक्षा गृह कर सकते है |

छात्र कोई भी समस्या आने बार शिक्षकों से समाधान ले सकते है साथी ही किसी भी वीडियो को बार बार देखर या रिकॉर्ड कर के अध्ययन कर सकते है |

ऑनलाइन शिक्षा के हानियाँ

नीचे दिए गये बिन्दुओं की मदद से इस शिक्षण प्रणाली की हानियों के बारें में भी जानते सकते है |

अगर देखा जाये तो शिक्ष और छात्र अधिकतर आठ घंटे ऑनलाइन टाइम बिताते ही जो की मानसिक और शारीरिक स्तिथि के नुकसानदेह है|

ऑनलाइन से सबसे बड़ा नुकसान यही है कि माता -पिता चाहे उनके आर्थिक स्थिति के उलट जाकर बच्चों को मोबाइल, लेपटॉप, कम्प्यूटर जैसी सुविधा उपलब्ध करा दे लेकिन क्या बच्चे उससे सही शिक्षा ले रहे है इन बातों से वो अनजान रहते है।

ऑनलाइन शिक्षा , शिक्षक और छात्रों के सामंजस्य स्थापित नहीं कर पाते | लेकिन अगर शिक्षा पारपरिक हो तो बच्चा उसकी वक़्त विषय के बारे में बात कर सकता है |

जब कोई छात्र स्कूल में पढाई में ध्यान नहीं लगा पाता तोऑनलाइन में कैसे ध्यान केन्द्रत कर पायेगा |

उपसंहार

ऑनलाइन शिक्षा उन लोगों के लिए सुविधा जनक है जो काम करते हुए या घर की देखभाल करने के साथ अपनी पढ़ाई रखें चाहते है । वह सुविधा ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते है। यह एक नयी शिक्षा प्रणाली है जो हर देश अपना रहा है। छात्रों को ज़रूरत है कि वह मन और ध्यान केंद्रित करके | जो छात्र ऑनलाइन शिक्षा को ग्रहण करने में असमर्थ है उनके लिए निशुल्क ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था करने की ज़रूरत है ताकि शिक्षा से कोई वंचित ना रहे।ऑनलाइन शिक्षा एक उम्दा माध्यम है जहाँ छात्रों को शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।

आशा है, ऑनलाइन शिक्षा आपको समझ आया होगा तथा आपकी परीक्षाओं में आप ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध इस ब्लॉग की सहायता से जरूर लिख पाएंगे। इसी तरह के अन्य आकर्षक और महत्वपूर्ण ब्लॉग Leverage Edu की साइट पर उपलब्ध है आप वहां से पढ़ सकते हैं। और यदि आप विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक हैं और आपको मार्गदर्शन की जरूरत है तो आप Leverage Edu से संपर्क कर सकते हैं। Leverage Edu एक्सपर्ट्स आपकी सहायता करेंगे।

plz mark as braniliest

Similar questions