विद्यालय में प्रार्थना सभा गतिविधि पर प्रतिवेदन
Answers
विद्यालय में प्रार्थना सभा गतिविधि पर प्रतिवेदन
प्रतिवेदन का अर्थ रिपोर्ट एक ऐसा विवरण होता है जिसमें किसी प्रश्न के उत्तर अथवा किसी जांच की जाती है| सरकारी विभागों, कार्यालयों में घटित होने वाली विशेष घटनाओं पर आधारित पर प्रतिवेदन तैयार की जाती है|
हमारे स्कूल डी. ए .वी पब्लिक विद्यालय में प्रार्थना सभा की शुरुआत में बहुत अच्छे से होती है| सब से पहले सुबह-सुबह विद्यालय के मैदान में छात्रों से लेकर शिक्षक सब एकत्रित होते है|
प्रार्थना सभा के सुचारु रुप से संचालन हेतु विद्यालय की परिस्थितियों के अनुरूप वहाँ के छात्रों को सदन में विभाजित करते हुए उनसे सहयोग लिया जा सकता है, क्योंकि किसी भी विद्यालय में शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर क्रियाकलापों के सफल संचालन हेतु छात्र-छात्राओं का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।
सुबह-सुबह वंदेमातरम् और अच्छी सी प्रार्थना के साथ दिन की शुरुआत की जाती है | सुविचार और समाचार भी बोले जाते है| उसके बाद राष्ट्रीय गन के साथ प्रार्थना सभा का अंत किया जाता है|
इस प्रकार हम यह कह सकते है कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं को शारीरिक एवं मानसिक रुप से स्वास्थ्य रखने का एक साधन प्रार्थना सभा भी हो सकता है, जो उनमें सहयोग, उदारता, सहनशीलता, अनुशासन की भावना तथा मेल-जोल जैसे गुणों को विकसित करने में सहायक होती है।
विद्यालय में प्रार्थना सभा गतिविधि पर प्रतिवेदन निम्नलिखित प्रकार से लिखें
आज जी डी पब्लिक स्कूल पटना में सुबह आठ बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। हर रोज की तरह सभी कक्षा के छात्रों को पंक्ति में खड़ा किया गया।
प्रार्थना सभा दसवीं के छात्रों के द्वारा संचालित किया गया। अर्चना नाम की छात्रा ने सभी छात्रों को प्राथना का आदेश दिया।
प्राथना होने के बाद पूजा ने सभी को शपथ दिलाई, राजा ने शुभ विचार बोला जिसके बाद सरोज ने आज के मुख्य समाचार को पढ़ा।
इसके बाद कोमल में तकनीक विषय अपनी बातों के साथ साझा किया। सभी में ताली बजा कर उसका अभिवादन किया।
विद्यालय के शिक्षक रमेश कुमार ने छात्रों को आने वाली परीक्षा संबंधी कुछ सूचनाएं दी जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ और इसके साथ प्रार्थना सभा का समापन किया गया।