विद्यालय में प्रथम आने पर इसकी सूचना देते हुए अपनी माताजी को पत्र लिखिए और धन्यवाद दीजिए कि आपके साथ वे भी रातों में जागती रहीं , इसलिए यह संभव
Answers
Answered by
20
छात्रावास
विद्यालय
नगर
दिनांक : 15-3-2008
पूजनीया माताजी
चरण स्पर्श !
आशा है, आपका स्वास्थ्य ठीक होगा। शुभ समाचार यह है कि इस वर्ष मैंने अपने विद्यालय में सभी विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। माताजी, यह सब उस ईश्वर की और आपकी ममता का फल है। वरना मुझमें इतनी योग्यता कहाँ ! आपके मार्गदर्शन और स्नेह के कारण मुझमें परिश्रम करने की लगन जागी। आप इसी तरह मुझ पर अपना स्नेह बरसाती रहें। प्रयास करूंगा कि वार्षिक परीक्षा में भी यह स्थान बना रहे।
पिताजी को भी यह समाचार दें। सरला को स्नेह ! इस दीवाली को घर आऊँगा। आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना।
आपका पुत्र
नितिन.
please inbox me
then I will follow u ❤️
Similar questions