Hindi, asked by srijitaghosh929, 4 days ago

विद्यालय में प्रधानाचार्य की शुल्क माफ करने के लिए आवेदन पत्र ​

Answers

Answered by sukritisuman
67

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय / प्रधानाचार्या महोदया,

आनंद पब्लिक स्कूल,

क ख ग,

दिल्ली

विषय- शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय / महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि मैं स्कूल में कक्षा तीन ‘अ’ का छात्र/छात्रा हूँ। पढ़ने में मेरी विशेष रूचि है। मैं अपने वर्ग का/की होशियार और मेहनती छात्र/छात्रा हूँ। मेरे पिताजी की आर्थिक स्थिति संतोषजनक नहीं है। कृपया आप मेरा/मेरी मासिक शुल्क माफ करने की कृपा प्रदान करें। मैं आपका सदा आभारी रहूँगा/रहूँगी।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र/छात्रा

क ख ग

वर्ग- तीन ‘अ’

Answered by s1271sreeja4825
24

Answer:

मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि पिछले 2 दिनों से मुझे बुखार आ रहा था इसलिए मै समय पर फीस नहीं जमा कर पाया लेकिन विद्यालय प्रबंधन समिति ने मेरे ऊपर लगाया विलंब शुल्क लगाया है जिसे देने में मैं असमर्थ हूं। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरा यह विलंब शुल्क माफ करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

Explanation:

please mark as brainliest

Similar questions