Hindi, asked by harshgamer1212, 1 year ago

विद्यालयो में पाठ्यक्रम का बोझ कम करने के लिए सुजाव देते हुए शिक्षा मंत्री को एक पत्र लिकिए

Answers

Answered by bhatiamona
7

Answer:

शिक्षा मंत्री को लिखा खुला पत्र  

सेवा में,

माननीय शिक्षा मंत्री  

हिमाचल प्रदेश,

विषय: विद्यालयों में पाठ्यक्रम का बोझ कम करने के लिए सुझाव देते हुए शिक्षा मंत्री को एक पत्र  

महोदय ,

            मेरा नाम अभिषेक कुमार है | मैं एक शिक्षक हूँ | मैं इस पत्र के माध्यम से कहना चाहता हूँ कि विद्यालयों में पाठ्यक्रम का बोझ कम कर देना चाहिए | बच्चों को नई-नई तकनीकी अपना कर शिक्षा देनी चाहिए | इस प्रकार बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और हिम्मत  बढ़ेगी| हमें बच्चों को किताबी कीड़ा नहीं बनने देना चाहिए | बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने की लिए जागरूक करना चाहिए | किताबों के बोझ को कम करके इन बातों में ज्यादा ध्यान देना चाहिए | आशा करता हूँ आप मेरे सुझाव पर ध्यान दोगे |

धन्यवाद |

भवदीय ,

अभिषेक कुमार भारतीय

9534947339

3-07-2019

Answered by sharmaashok8641
0

Answer:

qwwerttyyuiiopasdffhjkllzxxvbnmm

Similar questions