Hindi, asked by kcgmailcom6660, 10 months ago

विद्यालयो में पाठ्यक्रम का बोझ कम करने के लिए सुझाव देते हुए शिक्षा मंत्री को एक पत्र लिकिये

Answers

Answered by AadilPradhan
47

सेवा में,

माननीय शिक्षामंत्री जी,

हरियाणा सरकार

विषय: विद्यालयों में पाठ्यक्रम का बोझ कम करने बारे

महोदय,

मैं सुनील कुमार, अध्यक्ष, अखिल भारतीय प्राइवेट स्कूल छात्र-अभिभावक मंच, प्रदेश भर के विद्यालयों में बढ़ते जा रहे पाठ्यक्रम के बोझ व उसके समाधान का विषय आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं। शिक्षा विभाग की अदूरदर्शिता के चलते 8वीं से 10वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में नए विषय जोड़ते समय अप्रासंगिक हो चुके पुराने विषयों को नहीं हटाया गया। इस वजह से छात्रों पर पाठ्यक्रम और बस्ते का बोझ बढ़ता जा रहा है। निसन्देह कंप्यूटर साइंस व इंटरनेट टेक्नोलॉजी की नई किताबें व सिलेबस जोड़ा जाना महत्वपूर्ण है परंतु इससे छात्रों पर अतिरिक्त बोझ पड़ा है। यदि महाभारत व रामायण के विषयों को 6वीं व 7वीं कक्षा में जोड़ दिया जाए तो 8वीं व 10वीं में बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों पर से यह अतिरिक्त बोझ कम हो जाएगा एवं वे नए जमाने के महत्वपूर्ण सब्जेक्ट्स से वंचित भी नहीं होंगे। आशा है कि आप इस समस्या के समाधान हेतु शीघ्रातिशीघ्र जरूरी कदम उठाएंगे।

भवदीय,

सुनील कुमार बड़बोला

अध्यक्ष

ABCPS

Answered by sharmaashok8641
0

Answer:

हग7प्रयोफी केतू9966ओरोटियो

Similar questions