Hindi, asked by seeratgun, 1 year ago

विद्यालय में पेयजल की समस्या के लिए प्रार्थना पत्र

Answers

Answered by abhishek686
43


मुख्यपृष्ठ»औपचारिक पत्र » पत्र लेखन»पानी की उचित व्यवस्था कराने हेतु प्रार्थना - पत्र

पानी की उचित व्यवस्था कराने हेतु प्रार्थना - पत्र

 1 औपचारिक पत्र, पत्र लेखन

Advertisement

पानी की उचित व्यवस्था कराने हेतु प्रार्थना - पत्र
Application to Principal Requesting to Provide Safe Drinking Water



सेवा में ,
प्रधानाचार्य महोदय ,
महात्मा गाँधी स्मारक विद्यालय ,
१६५ ,विकासनगर ,
नयी दिल्ली - ७५

विषय - पानी की उचित व्यवस्था कराने हेतु प्रार्थना - पत्र


महोदय ,
निवेदन यह है कि मैं कक्षा १० अ का छात्र हूँ।  हमारे विद्यालय में पिछले कई दिनों से गन्दा पानी आ रहा है।  कई बार तो बिलकुल पानी नहीं आता है।  इस कारण बाहर  से पानी की बोतले खरीदनी पड़ती है। 
आपसे प्रार्थना है कि  आप त्वरित पानी की उचित व्यवस्था करें ताकि हमारी पानी की परेशानी दूर हो सके।  कई विद्यार्थियों को तो गन्दा पानी पीना पड़ता है या फिर उन्हें प्यासा ही रहना पड़ता है। 

आशा है कि आप इस सम्बन्ध में त्वरित उचित समाधान निकालेंगे। 
सधन्यवाद.

आपका आज्ञाकारी छात्र
रजनीश सिंह
कक्षा - १० अ
दिनांक - ०२/११/२०१७ 


abhishek686: please mark me as a brainliest
abhishek686: please please
Similar questions