विद्यालय मार्ग के प्रवेश द्वार पर दोनों तरफ गति अवरोधक बनाने के लिए प्रधानचाये को पत्र
Answers
विद्यालय मार्ग के प्रवेश द्वार पर दोनों तरफ गति अवरोधक बनाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
डी. ए. वी पब्लिक स्कूल,
शिमला|
विषय: विद्यालय मार्ग के प्रवेश द्वार पर दोनों तरफ गति अवरोधक बनाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र
मान्यवर महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं आपके विद्यालय में कक्षा बारवीं ख काद वि्यार्थी हूँ। मेरा नाम विनोद कुमार है| महोदय मैं को विद्यालय मार्ग के प्रवेश में हुई घटना के बारे में बताना चाहता हूँ| विद्यालय मार्ग के प्रवेश द्वार में दोनों तरफ गति अवरोधक न होने के कारण आए दिन छोटी कक्षा के बच्चे गिरते रहते है| मेरा आप से निवेदन है कि विद्यालय मार्ग के प्रवेश द्वार पर दोनों तरफ गति अवरोधक बनाए जिससे सब की सुरक्षा बनी रहे| आशा करता हूँ आप इस विषय पर जरुर विचार करेंगे| आपकी महान कृपा होगी |
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य ,
विनोद कुमार
बारवीं ख
दिनांक: 2-08-2020
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10782064
Vidyalaya ka tyag praman Patra prapt karne Hetu Patra