विद्यालय में रसायनिक छिड़काव के लिए मुख्य अध्यापक को प्रार्थना पत्र
Answers
Answer:
பள்ளியில் ரசாயன தெளிப்புக்கான தலைமை ஆசிரியருக்கு விண்ணப்பம்
Explanation:
Aansoek by die skoolhoof vir chemiese bespuiting in die skool
विद्यालय में रसायनिक छिड़काव के लिए मुख्य अध्यापक को प्रार्थना पत्र
सेवा में,
मुख्य अध्यापक
बाल मन्दिर विद्यालय
मुंगेर, बिहार
विषय:-विद्यालय में रासायनिक छिड़काव हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है, कि हमारे विद्यालय में कुछ समय से बीमारियां फैल रही है। हमारे विद्यार्थियों को भी कई प्रकार की बीमारियों ने शिकार बनाया है जिससे विद्यार्थियों को भी इन सभी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस कारण विद्यार्थियों के माता-पिता ने उन्हें विद्यालय में भी भेजना बंद कर दिया है जिससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।
कृपया आप से अनुरोध है कि आप जल्द से जल्द हमारे विद्यालय में रासायनिक छिड़काव कर इन बीमारियों को खत्म करें।
हम आपके बहुत आभारी रहेंगे। विद्यालयों में रासायनिक छिड़काव कर इन समस्या से हम सभी को छुटकारा दिलवाए।
दिनांक- 26 / 12 / 2022
भवदीय
अंकित तिवारी
(उच्च रा. बाल मन्दिर विद्यालय)
हस्ताक्षर।
For more questions
https://brainly.in/question/10485393
https://brainly.in/question/29076668
#SPJ2