विद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान करवाने हेतु प्रधानाचार्य जी को पत्र
jo bi muje is ka otr dega me ose follow kronga
Answers
Answer:
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
प्रधानाचार्य जी
अ. ब. स. स्कूल
नई दिल्ली
विषय- विद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान करवाने हेतु ।
महोदय
मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं 'ब' का छात्र हूं। महोदय हमारा विद्यालय आसपास के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के रूप में जाना जाता है क्योंकि आप विद्यालय में केवल शिक्षा ही नहीं देते हैं बल्कि विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल करने के लिए उन्हें नैतिक शिक्षा वह संस्कार भी देते हैं।
महोदय , मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि यदि हम विद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान शुरू करवाया तो यह कदम विद्यालय के लिए बहुत ही सराहनीय होगा। इससे विद्यालय के नाम में चार चांद लग जाएंगे। इसकी शुरुआत हम सभी छात्र मिलकर करेंगे। हमारे अध्यापक गण आप की अगुवाई में हमारा मार्गदर्शन करती रहें।महोदय इससे ना केवल विद्यालय बल्कि विद्यालय के आसपास का वातावरण भी साफ और स्वच्छ हो जाएगा। इससे सभी छात्रों के मन में विद्यालय घर और खेल के मैदान आदि को साफ रखने की भावना का विकास होगा। बच्चे साफ-सफाई का जीवन में महत्व समझेंगे। यदि आप मेरे इस सुझाव पर ध्यान पूर्वक विचार करेंगे और मेरी इस सोच को साकार करने में योगदान देंगे तो मैं आपका आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
क. ख. ग.
दिनांक -