विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार पाने पर दादाजी को पत्र
Answers
Answer:
पूज्य दादाजी
सादर प्रणाम
आशा करता हूं आप स्वस्थ और ठीक ठाक होंगे । मेरा यह पत्र लिखने का मकसद है आपको एक बात बताना । दरअसल इस सप्ताह मुझे विद्यालय में विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार मिला । इसलिए मैं बहुत खुश हो जाने के पश्चात मैंने सोचा कि आपको भी मैं यह खबर सुना दो । इसीलिए मैंने इस पत्र में इसका जिक्र किया है ।
मुझे मेरे विद्यालय में सव सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार मिला । मुझे प्रार्चाय ने यह पुरस्कार दिया है । उन्हें उन्हें लगा कि मैं इसके लायक हूं । क्योंकि मैंने सबको बहुत अच्छे से संभाला है । इसीलिए उनके हिसाब से यह पुरस्कार मेरे लिए अच्छा था । आपकी तबीयत कैसी है शायद आप मुझे भूलते जा रहे हैं , कोई भी पत्र नहीं लिखते ? आप इसका मतलब आप मुझे याद नहीं करते ? आशा करता हूं इस पत्र के पढ़ने के बाद आप खुश होकर मुझे दोबारा कोई पत्र लिखेंगे।
आपका चहेता
अनुराग