Hindi, asked by sakthlonda, 5 months ago

विद्यालय में विज्ञान की प्रयोगशाला को अत्याधुनिक करने हेतु मुख्याध्यापक को 80-100 शब्दों में प्रार्थना​

Answers

Answered by angelkandulna64
2

Answer:

सविनय निवेदन है कि मै दशम कक्षा की छात्र हूॅं। मेरी विाान में बहुत रूचि है। मैं विद्यालय की प्रयोगशाला में कुशल प्रशिक्षण पाना चाहता हूॅं। परंतु प्रयोगशाला में हमें न तो अधिक समय रहने दिया जाता है और न ही पर्याप्त उपकरण और साधन हैं जिनके आधार पर मैं कुछ प्रयोग कर सकूॅं और विाान विषय में निपुणता पा सकूॅं।

Answered by shreyapatel0110
3

Answer:

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

राजकिय बुनियादी विघालय

गोविंदपुर, धनबाद

विषय : विद्यालय में विज्ञान की प्रयोगशाला को अत्याधुनिक करने हेतु मुख्याध्यापक को प्रार्थना पत्र।

श्रीमान जी

सविनय निवेदन है कि मै दशम कक्षा की छात्र हूॅं। मेरी विाान में बहुत रूचि है। मैं विद्यालय की प्रयोगशाला में कुशल प्रशिक्षण पाना चाहता हूॅं। परंतु प्रयोगशाला में हमें न तो अधिक समय रहने दिया जाता है और न ही पर्याप्त उपकरण और साधन हैं जिनके आधार पर मैं कुछ प्रयोग कर सकूॅं और विाान विषय में निपुणता पा सकूॅं।

आपसे प्राथ्रना है कि हमारी प्रयोगशाला को अत्याधुनिक बनाएॅं और उत्सुक छात्र—छात्राओं को उचित प्रशिक्षण् प्रदान करने की व्यवस्था करें। आपकी अती कृपा होगी।

धन्यवाद सहित!

भवदीय

आकाश वर्मा

कक्षा दशम 'ए'

दिनाक: 13—05—20014

Similar questions