विद्यालय में विलंब से पहुंचने पर अध्यापक और विद्यार्थी के मध्य हुई बातचीत को संवाद रुप में लिखिए
Answers
विद्यालय में विलंब से पहुंचने पर अध्यापक और विद्यार्थी के मध्य हुआ संवाद
विद्यार्थी : क्या मैं अंदर आ सकता हूँ, सर?
अध्यापक : अंदर आओ, मैं तुमसे देर से आने का कारण पूछ सकता हूँ।
विद्यार्थी : सर मेरे घर में मेरे पिताजी की तबीयत अचानक सुबह खराब हो गयी, मुझे अपनी माँ के साथ उन्हें अस्पताल लेकर जाना पड़ा।
अध्यापक : सच कह रहे हो या देर से आने की बहानेबाजी कर रहो हो।
विद्यार्थी : बिल्कुल सच कह रहा हूँ, सर। आप मेरी माँ को फोन करके पूछ सकते है, पिताजी अभी हास्पिटल में ही भर्ती हैं। ये रहा दवाइयों का पर्चा जो मुझे शाम स्कूल से लौटते समय लेनी हैं।
अध्यापक : अच्छा ठीक है, जाओ जाकर अपनी बेंच पर बैठ जाओ, आइंदा ध्यान रखना।
विद्यार्थी : जी सर, मै हमेशा समय पर स्कूल आता हूँ, आज अपने पिताजी की बीमारी के कारण ही देर हो गयी।
अध्यापक : मुझे पता है, इसीलिये मैने तुम्हे कोई सजा नही दी।
विद्यार्थी : धन्यवाद सर।
Explanation:
plz follow me I'll follow back