विद्यालय में विद्यार्थियों के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया विद्यालय पत्रिका-बढ़ते कदम में प्रकाशित
करने हेतु इस अभियान की रिपोर्ट लिखिए।
Answers
Answer:
maharshi public schools started the process
Answer:
विल्ला हाउस ,
विकास नगर शिमला,
हिमाचल प्रदेश,
दिनांक 2 मार्च, 2020 ,
नमस्ते दीदी,
आशा करती हूँ कि आप सब घर में ठीक होगें | मैं भी छात्रावास में एक दम ठीक हूँ | दीदी पत्र में आपको अपने विद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया था जिसमें आपने भी श्रमदान किया था। मैं आपको उसके बारे में बताना चाहती हूँ |
विद्यालय में रविवार वाले दिन सफाई अभियान चलाया गया था | मैंने भी उसमें भाग लिया | हम सब ने मिलकर आस-पास के क्षेत्रों में सफाई | हमने घर-घर जा कर लोगों को सफाई के बारे में जागरूक किया | सफाई हमारे लिए बहुत जरूरी है | हमने जगह-जगह बैनर लगाए और लोगों को सफाई के महत्व को बताया | सब को बताया अपने आस-पास सफाई रखना बहुत जरूरी है | यह सब करने बहुत मज़ा है | दीदी आप सब का ध्यान रखना |
आपनी छोटी बहन ,
आरुशी |
Explanation: