विद्यालय पर संपादक को पत्र
Answers
Answer:
सेवा में,
प्रधानाचार्या,
डी॰ए॰वी॰ हायर सेकेंडरी स्कूल,
आगरा ।
महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा-11(ब) की छात्रा हूँ । गत वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा मैंने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी । खेल-कूद में भी मुझे विशेष स्थान प्राप्त हुआ था ।
महोदया, मेरे पिता आर्थिक रूप से कमजोर हैं । उनकी मासिक आय रु॰ 1500 मात्र है जिससे पूरे परिवार का भरण-पोषण बड़ी ही मुश्किल से हो पाता है । इन परिस्थितियों में उन्हें मेरी पढ़ाई जारी रखना संभव नहीं हो पा रहा है ।
ADVERTISEMENTS:
अत: आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि मुझे पूर्णरूप से शुल्क मुक्त करने का कष्ट करें ताकि मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूँ और पढ़-लिखकर भविष्य में परिवार का सहारा बन सकूँ ।
धन्यवाद सहित,
आपकी आज्ञाकारी शिष्या
हेमलता पांचाल
कक्षा-11(ब)
दिनांक : 15.04.2015
Explanation:
Explanation:
सेवा मे,
संपादक ,
टाइम ऑफ इंडिया,
(पता)
(शहर)
विषय- विद्यालय के बाहर खाद्य पदार्थ का ठेला लगने की वजह से बच्चे बीमार पड़ रहे हैंl
मान्नीय महोदय,
मेरा नाम तुषार है। मे (स्कूल) से हु। कक्षा 8 का छात्र हु। मैं आपको अपने स्कूल के बाहर खाद्य पदार्थ का ठेला लगने की समस्या से अवगत कराना चाहता हूँ। हमारे स्कूल की बहार खाद्य पदार्थ का ठेला लगता ह जिसके कारण हमारे स्कूल के बच्चे बीमार पड़ रहे है। हमने इसकी शिकायत स्कूल प्रसासन से भी की है। पर कोई ठोस कदम नही उड़ाए गए । मैं चहाता हु। की स्कूल की इस लापरवाही के बारे में अपने समाचार पत्र में लिखे ओर स्कूल को इस बारे में अवगत करवाए।
मैं आशा करता हु आप हमारी मद्त जरूर करेगे।
धन्यवाद,