Hindi, asked by Jaisgrewal3519, 1 year ago

विद्यालय से बाहर के बच्चों का अर्थ

Answers

Answered by Geekydude121
20
विद्यालय से बाहर का अर्थ यानि ध्यान भटकाव।

अक्सर विद्यार्थी मेे यह देखने को मिलता है कि वह स्कूल में होकर भी नहीं होते है।

उनका ध्यान घर पर, खेल में या टी.वी. में होता है।

आजकल सोशल मीडिया ने बच्चों के जीवन को नर्क बना दिया है।

एक तरफ उनका दिल बहलाने का जरिया दूसरी तरफ भविष्य को बर्बाद करने का औजार।

यही है विद्यालय से बाहर के बच्चों का अर्थ।
Answered by bhatiamona
1

विद्यालय से बाहर के बच्चों का अर्थ

विद्यालय से बाहर के बच्चों का अर्थ है - जो बच्चे उस विद्यालय में नहीं पढ़ते हों।

विद्यालय का अर्थ है स्कूल जहाँ बच्चे पढ़ने जाते हैं। कई ऐसे बच्चे भी होते हैं जिनके माता पिता उनको स्कूल नहीं भेज पाते। गरीबी के कारण अपना जीवन यापन भी मुश्किलों भरा होता है। ऐसे बच्चे अक्सर झुगी झोपड़ियों में रहते हैं।

वाक्य - विद्यालय में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता में विद्यालय के बाहर के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

Similar questions