Hindi, asked by rajukumar05797, 5 months ago

विद्यालय से घर आए एक बच्चे और उसकी माँ के मध्य होने वाले वार्तालाप को संवाद के रूप में लिखिए

Plz plz plz plz answer this question It's urgent please ​

Answers

Answered by AVENGERS789456
3

Explanation:

अक्षर – नमस्ते संजीव! घबराए हुए कहाँ से भागे आ रहे हो।

संजीव – नमस्ते अक्षर! तुमने सुना नहीं शायद, रेलगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

अक्षर – क्या जान-माल की ज़्यादा क्षति हुई है?

संजीव – हाँ, दो डिब्बे पटरी से उतरकर आपस में टकरा गए हैं।

अक्षर – पर, अब तुम कहाँ जा रहे हो?

संजीव – मैं गाँववालों को खबर करने जा रहा हूँ।

अक्षर – मैं भी तुम्हारे साथ चलता हूँ। मैं लोगों से कहूँगा कि यात्रियों के लिए कुछ आवश्यक सामान भी ले चलें।

संजीव – यह ठीक रहेगा।

अक्षर – मैं गोपी चाचा से कहता हूँ कि वे अपनी जीप से सबको ले चलें। उनकी जीप से घायलों को अस्पताल तक पहुँचाया जा सकता है।

संजीव – डॉ. रमेश अंकल को भी साथ ले चलना। वे घायलों की प्राथमिक चिकित्सा कर सकेंगे।

अक्षर – तुम्हारा यह सुझाव बहुत अच्छा है।

संजीव – चलो, सबको लेकर वहाँ जल्दी से पहुंचते हैं।

hope it helps you

Similar questions