विद्यालय से जल्दी जाने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए
Answers
Answer:
आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
राजा राम मोहन रॉय पब्लिक स्कूल
कारगी चौक (देहरादून)
तिथि – 04/08/2021
विषय :- आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
आदरणीय महोदय,
मैं आपके विद्यालय का कक्षा 10वीं का छात्र हूँ। सविनय निवेदन यह है कि मुझे किसी आवश्यक कार्य के लिए अपने परिवार के साथ अचानक शहर से बाहर जाना पड़ रहा है। जिस कारण में विद्यालय आने में असमर्थ हूँ।
अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे दो दिन का अवकाश प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- आरव
कक्षा -10th
Answer:
पत्र दो प्रकार के होते है औपचारिक एवं अनौपचारिक।
यह पत्र हम किसी व्यक्तिगत काम के लिए न लिख कर किसी महत्वपूर्ण कार्यालयीन या अफसरी काम के लिए लिखते है।
Explanation:
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
अजमेर।
दिनाक
विषय: विद्यालय से जल्दी जाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा ९ का छात्र हू। मुझे किसी आवश्यक कार्य के लिए शहर से बाहर जाना है अतः मुझे विद्यालय से आधे दिन की छुट्टी चाहिए ।
अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे आधे दिन की छुट्टी देकर अनुग्रहित करे।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
राहुल
यह पत्र औपचारिक पत्र के उदाहरण होते है
औपचारिक पत्र: यह पत्र वे होते है जो हम किसी सरकारी काम के लिए किसी सरकारी अफसर, किसी औपचारिक व्यक्ति को लिखते है। इन पत्रों में हमारी भाषा बहुत ही औपचारिक होती है।
अनौपचारिक पत्र: यह पत्र वे होते है जो हम अपने रिश्तेदारों, सगे – संबंधियों को लिखते है। इनकी भाषा सहज एवं सरल होती है।
औपचारिक पत्र के बारे में और पढ़े:
https://brainly.in/question/389427
औपचारिक पत्र के कुछ उदाहरण पढ़े:
https://brainly.in/question/5785922