Hindi, asked by farhan9014, 1 year ago

'विद्यालय' शब्द का संधि-विच्छेद है :
(a) विद्यालय
(b) विद्या+लय
(c) विद्या+आलय,
(d) विद्य+आलय

Answers

Answered by bhatiamona
186

Answer:

संधि विच्छेद  

जब दो शब्द मिलते हैं तो पहले शब्द की अंतिम ध्वनि और दूसरे शब्द की पहली ध्वनि आपस में मिलकर जो परिवर्तन लाती हैं उसे संधि कहते हैं। दूसरे शब्दों में संधि किए  गये शब्दों को अलग-अलग करके पहले की तरह करना ही संधि विच्छेद कहलाता है।

'विद्यालय' शब्द का संधि-विच्छेद है :

विद्यालय = विद्या + आलय ( दीर्घ संधि )

Answered by Priatouri
91

Answer:

विकल्प C.

Explanation:

विद्या+आलय, सही उत्तर है।

दो शब्दों के जुड़ने की प्रथा को एक संधि के रूप में जाना जाता है। इस मिलावट को समझकर पत्रों को अलग करके पदों को विभाजित करना संधि का पृथक्करण है। यद्यपि संधि का उपयोग हिंदी में देखा जाता है, लेकिन यह सबसे अधिक बार संस्कृत भाषा में कार्यरत है। चूँकि हिंदी भाषा के अधिकांश शब्द संस्कृत भाषा से लिए गए हैं इसलिए व्याकरण के नियम भी संस्कृत भाषा से लिए गए हैं। वाक्य निर्माण में संधियाँ उपसर्ग, प्रत्यय, समास आदि के समान सहायक होती हैं।

Similar questions