Hindi, asked by kashishvalecha5588, 6 months ago

विद्यालय’ शब्द में कौन सी संधि है?


Answers

Answered by vikramrawat123
8

संधि का नाम संधि विच्छेद

विद्यालय (Vidyalay) विद्या + आलय

इस संधि को बनाने का नियम (Rule) : (आ + आ = आ).

विद्यालय में संधि का प्रकार (Type of Sandhi) : Dirgha Sandhi (दीर्घ संधि).

Read more about Sandhi (संधि) and rules of Sandhi Vichched in detail.

Answered by bhatiamona
0

विद्यालय’ शब्द में कौन सी संधि है?

विद्यालय : विद्या + आलय

संधि भेद : दीर्घ स्वर संधि

विद्यालय में ‘दीर्घ स्वर संधि’ है।

व्याख्या :

"किन्हीं दो शब्दों को मिलाकर बनाए गए नए शब्द को ‘संधि’ कहते हैं।

दो अलग-अलग शब्दों की संधि द्वारा नये शब्द का उत्पत्ति की जाती है, इसमें प्रथम शब्द का अंतिम वर्ण और द्वितीय शब्द के प्रथम वर्ण की संधि होती है, और नया शब्द बनता है। इस नये शब्द का अर्थ मूल शब्दों के अर्थ से अलग होता है।

संधि द्वारा बनाए गए शब्द से बने शब्द को पुनः उन उन शब्दों के स्वरूप में लाने को ‘संधि विच्छेद’ कहते है।

Similar questions