Hindi, asked by anujrawat805, 1 year ago

विद्यालय द्वारा आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर की उपयोगिता तथा आयोजन पर विस्तार से प्रतिवेदन लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
5

विद्यालय द्वारा आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर की उपयोगिता तथा आयोजन पर विस्तार से प्रतिवेदन |

प्रतिवेदन का अर्थ रिपोर्ट  एक ऐसा विवरण होता है जिसमें किसी प्रश्न के उत्तर अथवा किसी जांच की जाती है| सरकारी विभागों, कार्यालयों में घटित होने वाली विशेष घटनाओं पर आधारित पर प्रतिवेदन तैयार की जाती है|

22 जून  को हमारे स्कूल  डी. ए .वी पब्लिक  विद्यालय  में  द्वारा आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर की उपयोगिता तथा आयोजन कुछ कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया | योग प्रशिक्षण शिविर  में स्वास्थ्य  मंत्री जी को भी आमंत्रित किया गया था | वह अपना कीमती समय निकाल कर हमारे योग प्रशिक्षण शिविर  में शामिल हुए थे | मुख्य अध्यापक ने हमें अच्छा भाषण दिया और हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी| योग प्रशिक्षण शिविर में योग के महत्व के बारे में बताया गया था|

योग के संस्था के लोग आए थे उन्होंने बहुत सारे फायदे बताए और योग करके बताया |

याद रखना स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है, इसलिए स्वास्थ्य में लापरवाही मत करना | स्वस्थ शरीर के लिए सुबह और शाम योग करना बहुत ज़रूरी है। योग करने से हमारा शरीर, मन और ऊर्जा के स्तर पर काम करता है। योग का नियमित अभ्यास शरीर में सकारात्मक बदलाव लाते हैं जिनमें मजबूत मांसपेशियां, लचीलापन, धैर्य और अच्छा स्वास्थ्य रहता है।

मांसपेशियों के लचीलेपन में सुधार करता है |

बेहतर पाचन तंत्र को ठीक रखता है |

त्वचा के चमकने में मदद करता है|

शक्ति और सहनशक्ति को बढ़ावा देता है|

सब ने योग प्रशिक्षण शिविर की बहुत आनन्द लिया |  

Read more

https://brainly.in/question/14833327

Bhartiya cricket team ne Pakistan ki team ko 6 wicket Se haraya Is per Ek prativedan taiyar kijiye​

Similar questions