विद्यामन्दिर का समास विग्रह करके समास का नाम बताए
Answers
Answer:
विद्या के लिए मंदिर
समास का नाम - तत्पुरूष समास
Explanation:
please mark me as a brainlist
विद्यामन्दिर का समास विग्रह करके समास का नाम बताए
विद्यामन्दिर का समास विग्रह : विद्या का मंदिर
समास का नाम : तत्पुरुष समास
समास विग्रह : सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद को अलग – अलग करते हैं उसे समास- विग्रह कहते हैं।
व्याख्या :
तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जिस शब्द में द्वितीय पद प्रधान हो और उस द्वितीय पर के बीच का कारक चिन्ह जैसे कि का, की, के, को, में, से, के लिये आदि गायब हो जाता है, तो वहाँ तत्पुरुष समास होता है।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/14463469
रक्षाबंधन मे कौनसा समास है अर्थ सहित
https://brainly.in/question/6016217
राजमंत्री शब्द का विग्रह करते हुए समास का नाम लिखें