Math, asked by maahira17, 1 year ago

विद्या और प्रताप पिकनिक पर गए। उनकी माँ ने उन्हें 5 लीटर पानी वाली एक बोतल दी। विद्या ने कुल पानी का \frac{2}{5}उपयोग किया। शेष पानी प्रताप ने पिया।
(i) विद्या ने कितना पानी पिया?
(ii) पानी की कुल मात्रा का कितना भिन्न (fraction) प्रताप ने पिया?

Answers

Answered by nikitasingh79
6

विद्या ने 2 लीटर पानी पिया।

पानी की कुल मात्रा का  ⅗ भिन्न (fraction) प्रताप ने पिया।

Step-by-step explanation:

दिया गया:  

विद्या और प्रताप के पास बोतल में पानी पानी की मात्रा = 5 लीटर

(i) विद्या द्वारा उपयोग किए पानी की मात्रा = कुल पानी का ⅖  

= 5 × ⅖

विद्या द्वारा उपयोग किए पानी की मात्रा = 2 लीटर

अतः, विद्या ने 2 लीटर पानी पिया।

(ii)  प्रताप द्वारा उपयोग पानी की मात्रा = 1 - ⅖  

= (5 - 2)/5

= ⅗

अतः,  पानी की कुल मात्रा का  ⅗ भिन्न (fraction) प्रताप ने पिया।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (भिन्न एवं दशमलव ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/13373199#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

गुणा कीजिए और मिश्रित भिन्न के रूप में व्यक्त कीजिए : \text{(a)}3\times 5\frac{1}{5} \text{ (b) }5\times6 \frac{3}{4} \text{ (c) }7\times 2\frac{1}{4} \text{ (d) }4\times 6\frac{1}{3}\text{ (e) }3\frac{1}{4}\times 6\text{ (f) }3\frac{2}{5}\times 8\text

https://brainly.in/question/13382764#

ज्ञात कीजिए : (a) (i) 2\frac{3}{4} का \frac{1}{2} (ii) 4\frac{2}{9} (b) (i) 3\frac{5}{6} का \frac{5}{8} (ii) 9\frac{2}{3} का \frac{5}{8}

https://brainly.in/question/13383146#

Similar questions