Hindi, asked by 12gorakhk1234, 4 months ago

विद्यापति के काव्य-सौष्ठव की विवेचना कीजिए 2500 शब्द मे​

Answers

Answered by ryuvraj779
3

Explanation:

विद्यापति के काव्य-सौष्ठव की विवेचना कीजिए 2500 शब्द मे

Answered by Rameshjangid
0

विद्यापति के काव्य सौष्ठव की प्रमुख विशेषता :-

  • विद्यापति के काव्य-सौष्ठव की विशेषता यह है कि कई - कई स्थानों पर उनके कविताओं के बीच में गद्य के दर्शन भी होते हैं ।
  • कीर्तिलता ऐसी ही एक रचना है ।
  • इसे वर्णन की दृष्टि से देखें तो विद्यापति का काव्य वीर , श्रृंगार व भक्ति का अद्भुत समन्वय है ।
  • कीर्तिलता वीर रस प्रधान रचना है, वही पदावलीशृंगार व भक्ति का मिश्रण है।
  • 'प्रेम' विद्यापति के कार्य की सबसे बड़ी प्रेरणा है।
  • शिवसिंह ने विद्यापति को विपसी ग्राम दिया । साथ ही उन्हें 'अभिनव जयदेव' की उपाधि से विभूषित किया।
  • विद्यापति का पूरा नाम विद्यापति ठाकुर था । विद्यापति का जन्म 1350 ई को गांव बिस्फी, जिला- मधुबनी, मंडल- दरभंगा ,बिहार में हुआ था। विद्यापति मिथिला निवासी थे।

For more questions

https://brainly.in/question/12862840

https://brainly.in/question/33665663

#SPJ3

Similar questions