Hindi, asked by dmamitak47, 4 months ago

विद्यापति किस काल के कवि हैं ?
(A) भक्तिकाल
(B) आदिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल​

Answers

Answered by shishir303
8

सही विकल्प होगा...

➲ B) आदिकाल

⏩ विद्यापति को आदिकाल का कवि माना जाता है। विद्यापति ने संस्कृत भाषा में अनेक ग्रंथों की रचना की। इसके अलावा उन्होंने अवहट्ट और मैथिली भाषाओं में भी ग्रंथों की रचना की है। वह संस्कृत के प्रकांड पंडित और संस्कृत के साथ-साथ अवहट्ट और मैथिली भाषा में काव्य रचना की थी। इस तरह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनका काल समय 1351 से 1449 ईस्वी के बीच का माना जाता है। उनका जन्म बिहार के मिथिला क्षेत्र में हुआ था और उन्हें आदिकाल का कवि माना जाता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by yadavsonu13441
0

Answer:

20 Dev Raso Ke rachnakar Hain

Similar questions